जनता दल यूनाइटेड (जदयू) राज्य कार्यकारिणी की बैठक शनिवार 11.30 बजे शुरू हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित जदयू के तमाम नेता बैठक में मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी ।
जदयू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर जदयू के कई नेताओं ने मणिपुर में जदयू विधायक के भाजपा में शामिल होने पर जोरदार हमला किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि सभी जगह पर धनबल का भाजपा इस्तेमाल कर रही है। साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसियों का भी सहारा ले रही है। आने वाले समय में पूरे देश में विरोध शुरू होगा। जनता सब कुछ देख रही है। अगले चुनाव में मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में सबक मिलेगा।
जदयू कार्यालय में राज्य कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पहुंचे भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि भाजपा के साथ जब हम सरकार में थे तब तो उन्होंने हमारी पार्टी के विधायकों को अरुणाचल में तोड़ा था। अब तो हम लोग साथ नहीं हैं तब तोड़ दिया तो क्या बड़ी बात है ? उन्होंने कहा कि विधायक को तोड़ा है वोट बैंक को नहीं । उन्होंने कहा कि जदयू अपने तरीके से काम करेगी।