बेगूसराय जिला में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। शनिवार को भी जिला मुख्यालय में बस स्टैंड के समीप ट्रक से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी राम बदन सिंह की पुत्री मुन्नी कुमारी के रूप में की गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया तथा सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुटी रही।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चेरिया बरियारपुर के विक्रमपुर स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में लाइब्रेरियन का काम करने वाली मुन्नी कुमारी शनिवार को अपने पुत्र के साथ बेगूसराय बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन के बीच एनएच पार कर रही थी। इसी दौरान ट्रांसफॉर्मर लोड तेज रफ्तार ट्रक ने मुन्नी को कुचल दिया, जबकि उसका पुत्र गोद से दूर जाकर गिर गया। घटना के बाद आसपास सवारी का इंतजार कर रहे ऑटो चालकों ने उसे सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया, जहां कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई लेकिन घटना के समय आस-पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी किसी प्रकार की मदद नहीं की और सब के सब तमाशा देखते रहे। बाद में ट्रक को खदेड़ कर पुलिस ने जब्त कर लिया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन के समीप दिन भर सैकड़ों वाहन खड़ा रहता है। लेकिन आसपास तैनात पुलिस एवं लगातार घूमने वाली यातायात पुलिस अवैध वाहनों को हटाने के बदले वसूली करने में ही लगी रहती है, जिसके कारण रोज हादसा होते रहता है।