जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में डीएम कार्यालय में शनिवार को एक बैठक आयोजित कर श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी।
बैठक में वरीय उप समाहर्ता अजय कुमार भी उपस्थित थे। बैठक में मौजूद श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया वर्ष 2022 -23 में अब तक बांका जिला में दस बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया हैं। साथ ही मामले में दोषी नियोजकों के विरुद्ध संबंधित थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है।
मौके पर डीएम ने निर्देश दिया कि बाल श्रम उन्मूलन के लिए सतत गहन निरीक्षण किया जाय एवं विमुक्त बाल श्रमिकों का अविलंब वांछित अभिलेख प्राप्त कर पुनर्वास की कार्रवाई की जाय। साथ ही उक्त विमुक्त बाल श्रमिक की सूची अगली बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। कुरुक्षेत्र, हरियाणा से जिन दो बंधुआ श्रमिक का नाम में अंतर होने के कारण तत्काल आर्थिक सहायता राशि का भुगतान नहीं हो सका है। उनका एक सप्ताह के अंदर सत्यापन कर भुगतान की करवाई करने की बात कही गयी।
इसके अलावा आईटीआई बौंसी में विद्युत कनेक्शन के लिए पुनः विभाग से आवंटन की मांग करने एवं आईटीआई बांका के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि अविलंब छात्रावास एवं कैंटीन चालू किया जाय।