Search
Close this search box.

कामनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल स्वर्ण विजेता महिला टीम की सदस्य नयनमनि सैकिया बनी डीएसपी

Share:

Indian women win historical gold medal in Commonwealth Games women lawn  bowls CWG: भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स महिला लॉन बॉल्स में एतिहासिक स्वर्ण पदक  जीता | Sports

 

क्रीड़ा पेंशन दिवस के अवसर पर जनता भवन (असम सचिवालय) में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कामनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल स्वर्ण विजेता महिला टीम की सदस्य नयनमनि सैकिया को मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की खेल नीति के तहत असम पुलिस डीएसपी पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान करने के साथ 50 लाख रुपये की एकमुश्त सहायता धनराशि का चेक प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान 8 खिलाड़ियों को क्रीड़ा पेंशन प्रदान किया गया। पेंशन के तहत प्रति माह 10 हजार रुपये दिए जाएगे। वहीं, 4 खिलाड़ियों को 50-50 हजार रुपये एक मुश्त सहायता धनराशि प्रदान किया। वहीं 4 एनएससीसी केडेटों को वर्ष 2022-23 के लिए वीर चिलाराय पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर असम पुलिस का महानिदेशक समेत बड़ी संख्या में खेल जगत से जुड़े व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news