क्या आपने ‘त्रिदेव’ और ‘विश्वात्मा’ फिल्म देखी है? यदि हां, तो आपको सोनम उर्फ बख्तावर खान जरूर याद होगी। जी हां, वही 90 के दशक में बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर प्रसिद्ध हुईं सोनम। दरअसल, सोनम का असली नाम बख्तावर खान है। महज 14 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखने वाली सोनम की प्रसिद्धि इतनी थी कि 90 के दशक में प्रोड्यूसर्स उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए उनके घर के चक्कर काटते थे। हालांकि इतना बेहतरीन करियर होने के बावूज सोनम ने 25 फिल्मों में काम करने बाद अचानक इंडस्ट्री छोड़ दी। सोनम ने ऐसा क्यों किया? आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी जिसकी वजह से उन्हें अपने करियर के पीक पर गुमनाम होना पड़ा? आइए जानते हैं।

आज ही के दिन सन 1972 में जन्मी सोनम ने 1988 में आई फिल्म ‘विजय’ से अपने करियर की शुरूआत की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई और सोनम रातों-रात सुपरस्टार बन गईं। इस फिल्म में सोनम ने जबरदस्त किसिंग सीन दिए और इसी के बाद से उनकी गिनती बोल्ड एक्ट्रेस में होने लगी। सोनम सच में उस दौर की सबसे लकी एक्ट्रेस थीं जिनकी पहली ही फिल्म ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था।

हालांकि, सोनम को असली पहचान ‘विजय’ और ‘त्रिदेव’ जैसी फिल्मों से मिली। इतना ही नहीं, त्रिदेव के सुपरहिट होने के बाद से हर कोई सोनम काे ओए ओए गर्ल के नाम से जानने लगे। जी हां, उस दौर में सोनम का क्रेज इस कदर था कि त्रिदेव की रिलीज के 1 साल बाद आई फिल्म ‘मिट्टी और सोना’ में किसी ने चंकी पांडे को नोटिस तक नहीं किया। हर कोई अपनी नजरें सोनम पर टिकाए बैठा था। बता दें कि इस फिल्म में सोमन ने जबरदस्त बोल्ड सीन्स दिए थे।

बता दें कि 90 के दशक में बोल्ड सीन्स देना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी। यही कारण है कि फिल्म ‘मिट्टी और सोना’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। यदि उन दिनों के लोगों से इस फिल्म के बारे में बात करेंगे तो वह आपको बताएंगे कि उस दौर में लोग इस फिल्म की टिकट खरीदने के लिए घंटों लाइन लगाकर बैठे रहते थे। टिकट मिलते ही वजह सिनेमाघरों के अंदर चले जाते थे और जैसे ही सोनम के बोल्ड सीन्स खत्म हो जाते थे वह थिएटर छोड़ बाहर चले जाते थे।

इतनी प्रसिद्ध होने के बावजूद सोनम ने यह इंडस्ट्री छोड़ दी। जी हां, सोनम ने शादी के बाद फिल्में को अलविदा कह दिया। बाद में अंडरवर्ल्ड से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकी की वजह से सोनम और उनके पति ने भारत छोड़ दिया और विदेश जाकर बस गए।

हालांकि, शादी के 25 साल बात सोनम ने अपने पति से अलग होने का फैसला लिया। साल 2016 में सोनम ने राजीव राय से तलाक ले लिया और फिर पुडुचेरी के रहने वाले डॉ मुरली पोडुवल से एक बार फिर शादी कर ली। बता दें कि सोनम अब लाइमलाइट से दूर अपनी जिंदगी जी रही हैं और अब ऐसी दिखती हैं।
