अभिनेत्री अलका कौशल टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। कई सीरियल्स में अपनी छाप छोड़ने वाली अलका 2 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं। अभिनेत्री अलका न सिर्फ हिंदी बल्कि मराठी टीवी और फिल्मों में भी कमा कर चुकी हैं। रमेश सिप्पी के शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अलका कौशल को ज्यादातर नकारात्मक या फिर रफ टफ भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। तो चलिए जन्मदिन के मौके पर जानते हैं अलका कौशल की जिंदगी से जुड़ी खास बातें।

2 सितंबर 1969 को अलका कौशल का जन्म दिल्ली में विश्व मोहन बडोला और सुशीला बडोला के घर में हुआ है, जो खुद एक प्रतिष्ठित स्टेज कलाकार हैं। अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी अलका दिल्ली नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई करने के बाद टीवी की दुनिया में करियर बनाने के लिए मुंबई आ गईं। जहां उन्होंने तुम पुकार लो, मंजिले अपनी-अपनी, जैसी कई सीरियर्स में बतौर सपोर्टिंग कास्ट काम किया। सही मायने में अलका को सीरियल कुबूल है से पहचान मिली।

फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम
अभिनेत्री अलका कौशल टीवी की मशहूर अभिनेत्री तो है हीं इसके अलावा वह फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म क्वीन में कंगना रणौत यानी रानी की मां का किरदार अदा किया था, वहीं सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में भी अलका करीना की मां की भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा अभिनेत्री वीरे दी वेडिंग में भी नजर आ चुकी हैं।
अभिनेत्री अलका कौशल टीवी की मशहूर अभिनेत्री तो है हीं इसके अलावा वह फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म क्वीन में कंगना रणौत यानी रानी की मां का किरदार अदा किया था, वहीं सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में भी अलका करीना की मां की भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा अभिनेत्री वीरे दी वेडिंग में भी नजर आ चुकी हैं।

इस वजह से झेली मुसीबत
अलका पर आरोप लगा था कि उन्होंने 50 लाख रुपये उधार लिए थे और उसे नहीं चुकाया गया। इस मामले में एडवोकेट ने बताया था कि गांव लागड़िया निवासी अवतार सिंह के साथ अलका की जान-पहचान थी। अलका और उसकी मां ने एक टीवी सीरियल बनाने के लिए अवतार से 50 लाख उधार लिए थे। अवतार ने जब अलका से पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने उसे 25-25 लाख के दो चेक दे दिए, जो बाउंस हो गए। चेक बाउंस होने के चलते अवतार ने उनके खिलाफ मालेरकोटला में केस दायर कर दिया। इस मामले में कोर्ट ने एक्ट्रेस को दो साल की कैद सुनाई थी।
अलका पर आरोप लगा था कि उन्होंने 50 लाख रुपये उधार लिए थे और उसे नहीं चुकाया गया। इस मामले में एडवोकेट ने बताया था कि गांव लागड़िया निवासी अवतार सिंह के साथ अलका की जान-पहचान थी। अलका और उसकी मां ने एक टीवी सीरियल बनाने के लिए अवतार से 50 लाख उधार लिए थे। अवतार ने जब अलका से पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने उसे 25-25 लाख के दो चेक दे दिए, जो बाउंस हो गए। चेक बाउंस होने के चलते अवतार ने उनके खिलाफ मालेरकोटला में केस दायर कर दिया। इस मामले में कोर्ट ने एक्ट्रेस को दो साल की कैद सुनाई थी।
