चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट से शुक्रवार से प्रवेश शुरू होकर पांच सितम्बर तक जारी रहेंगे। इसके बाद पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।
चौधरी चरण सिंह विवि में इस समय स्नातक कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। पहली कटऑफ लिस्ट से प्रवेश पूरे होने के बाद अब बची हुई सीटों के लिए दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी हो गई है।
विवि के प्रेस प्रवक्ता प्रो. प्रशांत कुमार ने बताया कि दूसरी कटऑफ लिस्ट से शुक्रवार से प्रवेश शुरू हो गए हैं। पांच सितम्बर तक विद्यार्थियों को दूसरी कटऑफ से विद्यालयों में प्रवेश लेना होगा। पांच सितम्बर तक विद्यार्थियों को अपने प्रवेश कन्फर्म कराने होंगे। इसके लिए अपनी लॉगिन आईडी से पंजीकरण फार्म और ऑफर लेटर डाउनलोड करके प्रवेश लिए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि दूसरी कटऑफ लिस्ट के बाद भी प्रथम वरीयता के कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलने पर विवि ओपन मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इसके साथ ही विवि ने बीपीएड, एमपीएड, एमएड और एलएलएम में पंजीकरण की तिथि सात सितम्बर तक बढ़ा दी है। स्नातक कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद परास्नातक कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।