समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उप्र में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाते हुए योगी सरकार को घेरने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते। गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में शिक्षा की दुर्दशा का हवाला देते हुए हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने अपने व पार्टी के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर शिक्षा, बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया है। कहा कि सरकारी स्कूलों में यदि अच्छे शिक्षक होंगे, सुविधाएं अच्छी होंगी और बच्चों का शैक्षणिक, मानसिक और शारीरिक हर तरह का विकास होगा और साथ ही उसमें उनकी दबी-छिपी प्रतिभा को पहचानने-निखारने का प्रयास होगा तो न बच्चे स्कूल छोड़ेंगे न अभिभावक छुड़वाएंगे। उन्होंने अंत में लिखा कि ‘भाजपा शिक्षा की उपेक्षा बंद करे।’