भिवानी जिले के लोहारू में बीती देर शाम को विजिलेंस विभाग की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी मूल रूप से फरीदाबाद का रहने वाला है और पिछले 8 माह से लोहारू में कार्यरत था। अब वह वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनी दुकान का दोबारा नक्शा बनवाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। विजिलेंस विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथों 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है।
रामफल नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने वक्फ बोर्ड की जमीन पर दुकान बनाई हुई है। पटवारी ने रामफल को बताया कि जमीन कमर्शियल हो गई है, ऐसे में जमीन का नक्शा दोबारा बनवाना होगा। उसने नक्शे की एवज में 50 हजार रुपये की मांग की। मामला 45 हजार में तय हुआ। रामफल ने शिकायत में आगे बताया कि 15 हजार रुपये वह दे चुका है और 30 हजार और देने के लिए वह दबाव दे रहा है। शिकायत के बाद विजिलेंस विभाग की टीम ने 30 हजार रुपये पर रंग लगा कर दे दिए।
विजिलेंस विभाग के अधिकारी गुणपाल ने बताया कि शिकायत पर करवाई करते हुए तुरंत पटवारी को मौके से 30 हजार रुपये की रिश्वत के साथ दबोच लिया है। उन्होंने बताया कि वह रिश्वत मांग रहा था कि जमीन का नक्शा दोबारा बनाया जाएगा।