Search
Close this search box.

मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि !

Share:

मटर मशरूम सब्जी बनाने कि नई दूसरी विधि! How to make matar mushroom sabji  with Photo- Step by step in hindi

मटर मशरूम की सब्जी कैसे बनाते है?

मटर मशरूम की सब्जी एक बहुत ही पोस्टिक और प्रोटीन से भरपूर शब्जी है | मशरूम सर्दियों के दिनों में ज्यादा पायी जाती है | अगर मशरूम और मटर का मेल भी बहुत खूब होता है | इसे बनाना बहुत ही आसान होता है | इसे बनाने में हमें ज्यादा से ज्यादा 20-25 मिनट लगता है तो चलिए हम मटर और मशरूम का सब्जी बनाना स्टार्ट करते है…. इसे बनान के लिए हमें चाहिए…

मशरूम मटर बनाने की विधि/ रेसिपी Mushroom Matar Recipe/ Vidhi - पारूल के  स्वादिष्ट व्यंजन Parul ki Recipes

 

मटर मशरूम बनाने की सामग्री:-

  • मशरूम (Mashrum)-200 ग्राम
  • आधा उबले हुए मटर के दाने(boiled pea)- 1 कप
  • प्याज(Choped onion)- 1
  • टमाटर प्यूरी (Tomato puree)- 2
  • जीरा(Cumin seeds)-1/2 चम्मच
  • तेल(Oil)-4 चम्मच
  • अदरक लहसुन पेस्ट(Ginger Garlic pest) -2 चम्मच
  • कटी हुई हरी मिर्च(Choped green chili)-3 पीस
  • धनिया पाउडर(coriander powder)-1 चम्मच
  • जीरा पाउडर(Comin powder) -1/2 चम्मच
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर(Kashmiri red chili)-1/2 चम्मच
  • हल्दी पाउडर(Turmeric ) -1/2 चम्मच
  • गरम मसाला(Garam masala)-1/2 छोटा चम्मच
  • कसूरी मेथी(Kasuri mithi)-1/2 चम्मच
  • नमक(Salt)- स्वाद अनुसार
  • मलाई(Cream)-3 चम्मच

 

मटर मशरूम बनाने की विधि: –

1.पहले तेल को गर्म कर लें, गर्म हो जाने पर उसमें जीरा डाल दें |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 1

2. जब जीरा जलकर भूरा हो जाए तो उसमें प्याज डाल दें |

3. प्याज का कलर भूरा हो जाए तो उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दें |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 5

4. फिर उसमें मटर, मशरूम और हरी मिर्ची डाल दे और उसे थोड़ी देर तक भुने |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 7

5. अब इसमें सारे मसाले (धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और जीरा पाउडर) और नमकडाल कर उसे थोड़ी देर तक भुने |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 9

6. फिर उसमे टमाटर की प्यूरी डाल दे |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 11

7.  फिर इसे 2-3 मिनट तक ढक कर पका लें |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 13

8. फिर इसमें मलाई डालकर मिक्स कर दें |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 15

9. फिर इसमें कश्मीरी मेथी को डाल दें और उसमे एक ग्लास पानी डालकर उसे मिला दे |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 17

10. फिर इसमें गर्म मसाला डाल कर मिक्स कर दें और उसे 8-10 मिनट तक ढक कर पकाये |

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 19

11. फिर इसमें धनिया पत्ता डाल दें और गैस को बंद कर दे | (एक बार मशरूम को चेक कर ले अगर मशरूम नहीं पका है तो उसे थोड़ी देर और पका ले)

[Step By Step] मटर मशरूम सब्जी बनाने की आसान विधि ! Matar Mushroom Sabji Recipe In Hindi with Photo Step 21

12.अब हमारी मटर मशरूम की सब्जी बनकर तैयार है |

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news