वाराणसी इस समय बाढ़ की चपेट में है जिससे जिले में स्वास्थ्य की समस्याएं बढ़ गई हैं। इसी क्रम में वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब डोर टू डोर ओपीडी की तर्ज पर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा रही है।
वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब डोर टू डोर ओपीडी की तर्ज पर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम यानी आरबीएसके की टीम को लगाया गया है। टीम में शामिल डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ लोगों तक पहुंच कर उन्हें जरूरी परामर्श और दवाएं दे रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग जिले में 16 आरबीएस के टीम को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सेहत की निगरानी के लिए लगाया गया है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि टीम के सदस्य बाढ़ राहत शिविर में लोगों को परामर्श और दवाइयां भी दे रहे हैं अब तक जिले में 7 दिनों में 2139 मरीज देखे जा चुके हैं। ओआरएस के 1583 पैकेट और क्लोरीन की 1120 गोलियां बांटी जा चुकी है।