Search
Close this search box.

Fashion Tips: मैक्सी ड्रेस पहनना पसंद है तो इस तरह से करें स्टाइल, तभी मिलेगा हीरोइनों जैसा लुक

Share:

janhvi kapoor

अगर आप हर वक्त कुर्ता, जींस या ट्राउजर में खुद को बांधे नहीं रखना चाहतीं। तो मैक्सी ड्रेस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। ये आपको कैजुअल लुक के साथ ही फॉर्मल्स लुक भी देगी। बस मैक्सी ड्रेस को सही तरीके से स्टाइल करने की जरूरत है। कई बार लड़कियों की शिकायत रहती है कि उनका लुक मैक्सी ड्रेस में अच्छा नहीं आता। अगर आप भी उनमे से एक हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।
कियारा आडवाणी
मैक्सी ड्रेस को पहनते समय हमेशा अपने बॉडी टाइप का ख्याल रखें। अगर आप कर्वी बॉडी की मालकिन हैं तो मैक्सी ड्रेस में इसे आसानी से फ्लांट कर सकती हैं। इसके लिए आप ऐसी मैक्सी ड्रेस का चुनाव करें जो कर्व्स को हाईलाइट करे।
जान्हवी कपूर
अगर आप ऑवरग्लास बॉडी की मालकिन है तो स्ट्रेपलेस या स्पैगेटी स्लीव वाली ड्रेस को अपने लिए चुनें। जान्हवी कपूर की तरह आप चाहें तो बस्ट एरिया से टाइट फिटिंग की ड्रेस को पहनें। ये काफी खूबसूरत लगेगी और आप स्मार्टली इसे कैरी कर पाएंगी।

alia bhatt

अगर आपकी हाइट कम है तो मैक्सी ड्रेस को पहनते समय छोटे प्रिंट और सॉलिड कलर को खुद के लिए चुनें। वहीं अगर आप कर्वी फिगर वाली हैं तो बोल्ड और बड़े प्रिंट को चुनें। ब्राइट कलर भी कर्वी फिगर के साथ जंचते हैं। कलर को चुन रही हैं तो मैक्सी ड्रेस में भी अपने स्किन टोन का ध्यान रखें।
vidya balan
मैक्सी ड्रेस का लुक सही आए। इसके लिए ड्रेस की लंबाई का सबसे ज्यादा ध्यान रखें। फ्लोर लेंथ की मैक्सी ड्रेस को कभी ना चुनें। हमेशा ड्रेस की लंबाई अपने पैंर की उंगलियों के ऊपर ही रखें। तभी ये दिखने में खूबसूरत लगेगी और ड्रेस का पूरा फॉल दिखेगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news