सितंबर महीने का पहला दिन भारतीय शेयर बाजार को रास नहीं आया। वायदा कारोबार के एक्सपायरी के दिन बाजार 850 अंकों तक टूट गया। बाजार अपने पिछले करोबारी दिन की बढ़त को तेजी से गंवाता दिखा। फिलहाल सेंसेक्स 744 अंकों की कमजोरी के साथ 58,792 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 210 अंकों की कमजोरी के साथ 17548 अंकों पर है।
इससे पहले सेंसेक्स 826 अंक गिरकर 58,710 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 244 अंक टूटकर 17507 के स्तर पर खुला। गुरुवार के शुरुआती कारोबारी सेशन में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, IT, रियल्टी, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली के कारण कमजोरी दिख रही है। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट है। भारती एयरटेल टॉप गेनर है।