प्रयागराज भ्रमण पर आए ब्रिटिश उच्चायोग के पॉलिटिकल एंड बाईलेटरल अफेयर्स के मुखिया रिचर्ड बार्लो तथा वरिष्ठ राजनीतिक सलाहकार भावना विज ने मंगलवार को डीएम संजय कुमार खत्री से मुलाकात की और प्रशासनिक कार्य संस्कृति को समझा। दोनों अफसरों ने कुंभ के आयोजन को लेकर भी डीएम से विस्तार से चर्चा की।
ब्रिटिश उच्चायोग के दोनों अफसर अलग-अलग वर्ग के लोगों से मुलाकात कर प्रयागराज के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। उन्होंने सेमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं से मुलाकात की थी। इसी क्रम में दोनों अफसर मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम से मुलाकात की।
अफसरों ने कुंभ, भीड़ प्रबंधन, तैयारी आदि बिंदुओं की जानकारी ली। उन्होंने राजनैतिक, सांस्कृतिक दृष्टि से भी प्रयागराज को समझने की कोशिश की। अफसरों ने प्रशासनिक कार्यसंस्कृति, कानून व्यवस्था आदि बिंदुओं पर विस्तार से बातचीत की। डीएम ने बताया कि दोनों अफसरों का यहां आने का मकसद प्रयागराज को समझना है। इसी परिपेक्ष्य में अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा हुई। डीएम ने ब्रिटिश अफसरों को स्मृति चिह्न भी भेंट किए।