राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में फिलहाल बारिश का सिलसिला थम गया है। इसके साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोलकाता में कई हिस्सों में बारिश नहीं हुई है। इसकी वजह से न्यूनतम तापमान बढ़कर 27.7 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने बताया है कि फिलहाल कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में बारिश की संभावना नहीं है। इसकी वजह से तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होगी।