Search
Close this search box.

पशुओं की तस्करी और चोरी पर एसपी की छापेमारी

Share:

Every day hundreds of trucks and containers carrying animals are being sent  to Bangladesh via Purnia, huge amount reaches the police too - पशु तस्‍करी...  पूर्णिया होकर बंग्लादेश भेजी जा रही हर

बागपत जिले में पशुओं की चोरी और तस्करी रोकने के लिये एसपी ने छापेमारी की है। सुबह तीन बजे यूपी हरियाणा सीमा पर चेकिंग की गई। साथ ही पशु चोरी से पीड़ित ग्रामीणों के पास जाकर भी घटना की जानकारी ली गयी। ड्यूटी पर तैनात लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया गया है।

जनपन के बड़ौत सर्किल सहित कई थाना क्षेत्रों में पशुओं की चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी बागपत ने खुद मोर्चा सम्भाल लिया है। थाना प्रभारियों को कई बार चेतावनी के बाद भी पशुओं की तस्करी और चोरी नहीं रूक रही थी, जिसके चलते भोर के समय तीन बजे यूपी हरियाणा के निवाड़ा चेकपोस्ट पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन पहुंचे और सभी वाहनों की चेकिंग करायी। क्रूरता पूर्वक भरे वाहनों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी। रात्रि में निवाड़ा चेकपोस्ट पर ड्यूटी में लापरवाई बरतने पर पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही रमाला थाना क्षेत्र में पशु चोरी की घटना से पीड़ित लोगों से भी एसपी ने मुलाकात की और जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

एसपी द्वारा अचानक जिले में की गयी छापामारी से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा गया है। एसपी ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस कर्मियों ने डयूटी में लापरवाही की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news