सीताराम आर्य मैमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन हिसार की प्रिंसीपल डॉ. हिमानी ने हरियाणा के शिक्षा क्षेत्र में अपनी किताब एसेसमेंट फॉर लर्निंग (अधिगम के लिए आकलन) लेखक के रूप में आईएसबीएन के साथ पब्लिश करवाई है। अपनी नवीनतम पुस्तक के साथ डॉक्टर हिमानी शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के दौरान मूल्यांकन की अवधारणा को प्रस्तुत करती है।
डा. हिमानी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। उनकी पुस्तक बताती है कि हमारी शिक्षा प्रणाली में मूल्यांकन कैसे होता है। यह पुस्तक मुख्य रूप से छात्र-शिक्षकों को सीखने के आकलन के बारे में अवधारणा को स्पष्ट करने पर केंद्रित है। सरल भाषा में लिखी गई पुस्तक में एक नजर में इकाई, महत्वपूर्ण प्रश्न और छात्र-शिक्षकों के लिए अवधारणा को स्पष्ट करने के लिए एमसीक्यू है। यह पुस्तक वास्तव में भविष्य के शिक्षकों के लिए तैयार की गई है। पुस्तक के सह लेखक डॉक्टर अजय आर्य हैं।
डॉक्टर हिमानी ने एजुकेशन लाइन में कदम रखने के बाद देखा कि इस विषय पर किसी भी पब्लिशर ने कोई अच्छी बुक उपलब्ध नहीं कराई है। उन्होंने बुक लिखने पर काम शुरू किया और अपने अनुभव के अनुसार सरल भाषा में विद्यार्थियों के हितों का ध्यान रखते हुए परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा नंबर लेने के लिए किस तरह से बच्चे तैयारी कर सकते हैं, इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए पुस्तक लिखी गई। डॉ. हिमानी ने लॉकडाउन के दौरान ई कंटेंट डेवलप किए जो कि बीएड छात्र छात्राओं द्वारा बहुत ही सराहनीय रहे और उन्होंने क्लासरूम एप में भी ई कंटेंट को संजो कर रखा जिससे कि परीक्षा के वक्त छात्रों को काफी मदद मिली