महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में मायापुर सिंचाई विभाग कार्यालय के बाहर क्षेत्रवासियों ने कई दिनों से टूटी सड़क को ठीक न किये जाने के विरोध में लोकनिर्माण विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध जताया।
सेठी ने कहा कि कुंभ मेले में हुए अनियोजित भूमिगत कार्यांे की वजह से शहर में जगह-जगह सड़के धंस रही हैं, राहगीर चोटिल हो रहे हैं। जाम की स्तिथि पैदा हो रही है, लेकिन विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया है। चंद कदमाें की दूरी पर नगर निगम, विकास प्राधिकरण है, जहां हर समय प्रसाशनिक अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। कुछ ही दूरी पर लोकनिर्माण विभाग का कार्यालय है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि कई बार यहां राहगीर चोटिल हो गए और शिकायत के बाद भी सड़क ठीक नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां कुंभ मेले के समय अनियोजित तरीके से भूमिगत गैस लाइन कार्य विद्युत लाइन कार्य एवं अन्य विभागों द्वारा कार्य किये गए पूरे शहर में सड़कांे को खोखला छोड़ दिया गया, जिसका खामियाजा अब जनता भुगत रही है।
महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं राजेश भाटिया ने कहा कि सभी भूमिगत कार्यो वालों ने कुंभ के समय अनियोजित कार्य करते हुए रोड कटिंग के मुआवजा जमा कर पल्ला झाड़ लिया और सड़कें खोखली छोड़ दी, जिसकी जांच होनी चाहिए और दोषी विभाग ठेकेदारों कम्पनियों पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए दोषियों में लायसन्स निरस्त होने चाहिए। उन्होंने रोड कटिंग मुआवजा लेने के बाद भी लोकनिर्माण विभाग जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहा है। उन्होंने कहाकि अगर जल्द से जल्द सड़के ठीक नहीं की गई तो कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा।
विरोध जताने वालों में रेखा कुमारी, नेहा शर्मा, सरस्वती, राखी कुमारी, प्रेम कुमार, नाथीराम सैनी, कनक कुमार, रामकिशन, अनमोल, बनारसी दास, गौरव गौतम, सोनू चौधरी, मुकेश अग्रवाल, बिल्लू शर्मा, महेश सिंह, राजेश भाटिया, उमेश चौधरी, कुलदीप सिंह उपस्तिथ रहे।