वीडियो में चौकी इंचार्ज कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर फेस पैक लगा हुआ दिख रहा है। जबकि पीछे खड़ी महिला उनके चेहरे की मसाज करते दिख रही है। इस वीडियो को कुछ लोगों ने प्रयागराज पुलिस के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए वायरल कर दिया। साथ ही आरोप लगाया कि यह वीडियो स्पा सेंटर का है।
सिविल लाइंस चौकी प्रभारी राकेश चंद शर्मा का महिला से चेहरे की मसाज कराते वीडियो वायरल हो गया। वर्दी में होने की वजह से उन पर सवाल भी उठे। इस मामले में देर शाम उन्हें निलंबित कर दिया गया।
वीडियो में चौकी इंचार्ज कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर फेस पैक लगा हुआ दिख रहा है। जबकि पीछे खड़ी महिला उनके चेहरे की मसाज करते दिख रही है। इस वीडियो को कुछ लोगों ने प्रयागराज पुलिस के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए वायरल कर दिया। साथ ही आरोप लगाया कि यह वीडियो स्पा सेंटर का है।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडये ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है। इससे पहले चौकी इंचार्ज ने बताया कि वीडियो स्पा सेंटर नहीं बल्कि ताशकंद मार्ग स्थित यूनिसेक्स सैलून का है। वहां वह शेविंग कराने गए थे। उधर देर शाम सैलून के एक कर्मचारी का भी वीडियो वायरल हुआ। इसमें उसने बताया कि चौकी इंचार्ज की शेविंग एक पुरुष कर्मी कर रहा था। अचानक एक फोन आने पर वह बाहर चला गया जिसके बाद महिला कर्मी चेहरे पर लगे फेसपैक को हटा रही थी।