Search
Close this search box.

कुल कमाई में ‘राधे श्याम’ को पछाड़ आगे निकली कार्तिकेय 2, हिंदी में कर डाला इतना कलेक्शन

Share:

कार्तिकेय 2, राधे श्याम

बीते कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मों का डंका बज रहा है। हिंदी सिनेमा की कई बिग बजट फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन साउथ की छोटी फिल्मों के आगे सभी धराशायी हो गईं। 13 अगस्त को रिलीज हुई साउथ की मिनी बजट फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ भी इनमें से एक है, जिसने शुरुआती दिनों में ही ‘रक्षा बंधन’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ को टक्कर दी। जहां ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस की रेस से बाहर हो गईं। तो वहीं, ‘कार्तिकेय 2’ रिलीज के 14वें दिन भी शानदार कमाई करती दिखी।
कार्तिकेय 2

‘कार्तिकेय 2’ जब से रिलीज हुई है तब से धुआंधार कमाई करती नजर आई। बेशक अब इस फिल्म की कमाई धीरे-धीरे गिर रही है। लेकिन यह भी सच है कि इस फिल्म ने महज दो हफ्तों में ही अपने बजट से डबल कमाई कर ली है। ‘कार्तिकेय 2’ ने गुरुवार यानी अपने दूसरे हफ्ते के आखिरी दिन पर 1.47 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने हिंदी में 87 लाख और तेलुगू में 60 लाख रुपये कमाए थे। वहीं, अब शुक्रवार यानी 14वें दिन इस फिल्म ने लगभग 1.30 करोड़ की कमाई की है, जो बुरी नहीं है।
राधे श्याम को कार्तिकेय 2 ने दी मात
‘कार्तिकेय 2’ सिर्फ तेलुगू में ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी शानदार कमाई कर रही है। 13 दिनों के बाद सिर्फ हिंदी में इस फिल्म का कुल कलेक्शन 19.27 करोड़ पर पहुंच गया है। एक अनुमान के मुताबिक, इस फिल्म ने शुक्रवार को हिंदी बेल्ट में 70 लाख की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का हिंदी में टोटल कलेक्शन 19.70 लाख से ज्यादा होगा। इस कलेक्शन के साथ ‘कार्तिकेय 2’ ने हिंदी बेल्ट में प्रभास की ‘राधे श्याम’ को मात दे दी है। ‘राधे श्याम’ ने हिंदी में टोटल कलेक्शन ही 19.30 करोड़ किया था।
कार्तिकेय 2

दूसरे हफ्ते की फिल्म ने धांसू कमाई
निखिल सिद्धार्थ की ‘कार्तिकेय 2’ ने अपनी रिलीज के साथ ही शानदार कमाई की। पहले हफ्ते फिल्म ने बेशक उतार-चढ़ाव का सामना किया। लेकिन इसके बाद भी ‘कार्तिकेय 2’ ने पहले हफ्ते में ही अपना बजट निकाल लिया था। लगभग 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते 31.31 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। दूसरे हफ्ते हुई फिल्म कमाई पहले हफ्ते की तुलना में 1.11 करोड़ ज्यादा रही। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि फिल्म के लिए दूसरा हफ्ता काफी अच्छा रहा। वहीं, शुक्रवार के साथ दोनों हफ्तों की कमाई को मिला दे तो फिल्म ने अब तक कुल 62.17 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

दूसरे हफ्ते की कमाई

दिन कलेक्शन
सातवां दिन 5.81 करोड़
आठवां दिन 7.14 करोड़
नौवां दिन 8.27 करोड़
दसवां दिन 2.93 करोड़
ग्यारहवां दिन 3.05 करोड़
बारहवां दिन 2.71 करोड़
तेरहवां दिन 1.40  करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
चौदहवां दिन 1.30

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news