नगरीय परिवहन ने राजधानी लखनऊ से सीतापुर स्थित नैमिषारण्य के लिए चार इलेक्ट्रिक एसी बसों का नियमित संचालन शुक्रवार से शुरू कर दिया है। इससे नैमिषारण्य दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है।
नगरीय परिवहन के मुताबिक, लखनऊ से नैमिषारण्य के बीच दो जोड़ी इलेक्ट्रिक एसी बसों का नियमित संचालन शुरू हो गया है। यात्रियाें को घंटाघर चौक से नैमिषारण्य के लिए इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी।
लखनऊ के घंटाघर चौक से नैमिषारण्य के लिए सुबह 08 बजे इलेक्ट्रिक बस मिलेगी। यहां से यात्रियों को 121 रुपये किराया देना होगा। दुबग्गा से इलेक्ट्रिक बस सुबह 08:15 बजे किराया 109 रुपये, काकोरी से इलेक्ट्रिक बस सुबह 08:30 बजे किराया 103 रुपये, मलिहाबाद से इलेक्ट्रिक बस सुबह 08:45 बजे किराया 85 रुपये, रहीमाबाद से इलेक्ट्रिक बस सुबह 09 बजे किराया 67 रुपये, संडीला से इलेक्ट्रिक बस सुबह 09:15 बजे मिलेगी और किराया 49 रुपये देना होगा।
सिटी परिवहन के प्रबंध निदेशक पल्लव बोस ने कहा कि लखनऊ से नैमिषारण्य के बीच दो जोड़ी इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन शुरू हो गया है। इलेक्ट्रिक एसी बसों का किराया साधारण बसों के बराबर रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ से नैमिषारण्य की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है। सीतापुर में गोमती नदी के बाएं तट पर स्थित नैमिषारण्य एक प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ है। नैमिषारण्य एक सरोवर है, जिसका मध्यभाग गोलाकार है और उससे बराबर जल निकलता रहता है। उस मध्य के घेरे के बाहर स्नान करने का घेरा है। यहीं नैमिषारण्य का मुख्य तीर्थ है, इसके किनारे अनेक मंदिर हैं। मुख्य मंदिर भूतनाथ महादेव का है।