Search
Close this search box.

लाइगर ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर की जमकर कमाई, बाकी फिल्मों का रहा ऐसा हाल

Share:

Box Office Report

बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग फिल्मों के बीच घमासान लगातार जारी है। बीते कई समय से जहां साउथ की फिल्म अपने शानदार प्रदर्शन से ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड फिल्मों की चमक अब सिनेमाघरों में कम होती नजर आ रही है। इसी बीच बीते दिन बड़े पर्दे एक नई फिल्म ने दस्तक दी है। पैन इंडिया मूवी कल यानी गुरुवार को देशभर में रिलीज हो चुकी है। तो आइए जानते हैं ये नई फिल्म बॉक्स ऑफिस क्या कमाल कर पाई और अन्य फिल्मों पर इसका क्या असर देखने को मिला।

लाइगर रिव्यू

लाइगर

साउथ सुपरस्टार विजय देवराकोंडा की फिल्म लाइगर ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे के कलेक्शन के साथ ही बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार आमिर और अक्षय को पीछे छोड़ दिया है। आमिर और अक्षय की फिल्म अपने पहले दिन जहां मिलकर भी 20 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई थी , तो वहीं विजय की फिल्म ने इस आंकड़े को पार कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन देशभर में 27 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि, हिंदी बेल्ट में फिल्म की रफ्तार काफी धीमी रही। फिल्म ने हिंदी करीब 2.50 करोड़ का कारोबार किया जबकि तेलुगू भाषा में 24.5 करोड़ की कमाई की है।

विज्ञापन
लाल सिंह चड्ढा

लाल सिंह चड्ढा

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपना खराब प्रदर्शन कर रही है। भारी विरोध के बीच रिलीज हुई यह फिल्म बड़ी से मुश्किल से घरेलू बाजार में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है। फिल्म ने भले ही दुनिया भर में हुए कलेक्शन के दम पर 100 का आंड़का पार कर लिया है, लेकिन सिर्फ देश में इस फिल्म का 100 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीदें बेहद कम लग रही है। इसी बीच गुरुवार को हुई फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 15वें दिन महज 55 लाख रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही अब फिल्म का कुल कलेक्शन 58.73 करोड़ रुपये हो गया है।

रक्षा बंधन4

रक्षा बंधन

अभिनेता अक्षय कुमार स्टारर फिल्म रक्षा बंधन भी बॉक्स ऑफिस के बुरी तरह पिट चुकी है। इस फिल्म के साथ ही अभय ने इस साल अपनी फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक लगा ली है। 70 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद हीं आ रही है। यह वजह से है कि रिलीज के बाद से ही इसकी कमाई की रफ्तार काफी धीमी रही और अब दिन-ब-दिन इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच 15वें हुए फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। फिल्म ने अपनी के दूसरे गुरुवार को महज 60 लाख का कारोबार किया है।

विज्ञापन
कार्तिकेय 2

कार्तिकेय 2

निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन स्टारर फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। तेलुगू के अलावा इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में काफी पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि यह फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसी बीच गुरुवार को हुई फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। फिल्म ने अपनी रिलीज के 13वें दिन थोड़ी गिरावट के साथ 1.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 61.51 करोड़ रुपये पहुंच गई है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news