बॉलीवुड इंडस्ट्री में मधुर भंडारकर ऐसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं जो सच्चाई को बयां करती हैं। डायरेक्टर, प्रोड्यूसर से लेकर स्क्रिप्ट राइटर तक के रूप में अपना दमखम दिखा चुके मधुर भंडारकर 26 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हैं। नेशनल अवॉर्ड विनर मधुर भंडारकर की फिल्में न सिर्फ लोगों का मनोरंजन करती हैं बल्कि समाज को भी आईना दिखाती हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। तो चलिए आज जन्मदिन के मौके पर उनकी ऐसी ही कुछ उम्दा फिल्मों के बारे में जानते हैं जो उन्हें एक बेस्ट डायरेक्टर साबित करती हैं।
पेज 3
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘पेज 3’ में कोंकणा सेन ने मुख्य किरदार निभाया था। इसके अलावा अतुल कुलकर्णी और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म की कहानी जर्नलिज्म, पेज 3 और हाई सोसाइटी कल्चर पर आधारित थी। यह मधुर भंडारकर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इसके लिए निर्देशक को दूसरा नेशनल अवॉर्ड भी मिला।
कॉरपोरेट
साल 2006 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म में कॉरपोरेट में, जैसा की इसका नाम है.. इसमें कॉर्पोरेट की दुनिया में साजिशों और काम के तरीकों को दिखाया गया है। इस फिल्म में बिपाशा बसु और केके मेनन मुख्य भूमिका में नजर आईं थी। इसके अलावा इसके अलावा मिनिषा लांबा, राज बब्बर और किट्टू गिडवानी भी फिल्म में अहम किरदारों में थे।
फैशन
साल 2008 में आई फिल्म फैशन मधुर भंडारकर की शानदार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में ग्लैमर की दुनिया की काली सच्चाई दिखाई गई है। फिल्म फैशन में प्रियंका चोपड़ा, कंगना रणौत और मुग्धा गोडसे ने मुख्य किरदार अदा किया था।
विज्ञापन
इंदु सरकार
साल 2017 में रिलीज हुई मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ को इमरजेंसी की पृष्ठभूमि पर बनाया गया था। बताया जाता है कि इस फिल्म का नाम भी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम से प्रेरित है। यह फिल्म इमरजेंसी के दौरान देश में पैदा हुए हालात, उससे लड़ते संगठनों की कहानी के बीच इंदु नाम की लड़की की लड़ाई को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया था।