— शिक्षा मंत्री के नहीं मिलने पर भी दो दिन तक चलेगा धरना
भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर मंत्रियों के निवास पर दो दिन की महापंचायत के क्रम में गुरुवार को किसानों ने शिक्षा मंत्री कंवर पाल के घर का घेराव किया। भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुमनाम सिंह चढ़ूनी की अध्यक्षता में किसान मंत्री के आवास के बाहर सड़क पर ही दरी बिछा कर बैठ गए। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग, वाटर कैनन व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया। हालांकि शिक्षा मंत्री अपने निवास पर नहीं मिले। किसानों को समझाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है।
इस मौके पर भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने दो साल पहले लैंड बैंक बनाकर हमारी बकाया छोडी जमीन को कब्जाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आर्डर की आड़ में सरकार जान बूझकर किसानों की जमीन हड़पने का काम कर रही है। अब तक सरकार ने 27 हज़ार एकड़ जमीन लैंड बैंक में ले ली है। उन्होंने कहा कि आज यहां पर हम अपनी पंचायत लेकर मंत्री के निवास पर आए थे लेकिन शिक्षा मंत्री यहां पर हमसे मिलने की बजाए घर से ही निकल गए है। उन्होंने कहा कि जब यह हमारे पास आते हैं तो हम इनका स्वागत करते हैं लेकिन अगर आज हम इनके घर पर आए हैं तो यह हमारे बैठने की और खाने की व्यवस्था की बजाए सामने आने से भी पीछे हट रहे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम के 5 बजे तक यह पंचायत इसी तरह यहां पर अपना इंतजाम कर बैठी रहेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना व मंदीप रोड छप्पर सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।