Search
Close this search box.

पुलिस आयुक्त कानपुर ने कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए 34 निरीक्षकों के बदले कार्य क्षेत्र कदम

Share:

पुलिस आयुक्त कानपुर ने कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए उठाये कड़े कदम

पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने कानपुर महानगर की सुरक्षा व्यास्था को मजबूत करने के लिए गुरुवार को दो निरीक्षकों को अनुपयुक्त होने की वजह से क्राइम ब्रांच से सम्बद्ध करने के साथ ही कई तब्दीली की है। तीन निरीक्षकों को पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया है। इसी तरह निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों समेत कुल 34 पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।

पुलिस आयुक्त कार्यालय के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक ग्वालटोली धनन्जय सिंह और प्रभारी निरीक्षक कोहना रजनेश कुमार तिवारी को अधिक उम्र(58 वर्ष) होने की वजह से अनुपयुक्त मानते हुए क्राइम ब्रांच से सम्बद्ध किया है। गैर जनपद स्थानान्तरण होने की वजह से प्रभारी निरीक्षक सीसामऊ कैलाश चन्द्र दुुबे, कोतवाली निरीक्षक अरुण कुमार तिवारी, किदवई नगर प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र को पुलिस लाइन भेज दिया है।

इसी क्रम में पुलिस आयुक्त ने नजीराबाद प्रभारी निरीक्षक हरप्रसाद अहिरवार को प्रभारी मानीटरिंग सेल की जिम्मेदारी दी और गोविन्द नगर प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार तिवारी को क्राइम ब्रान्च, प्रभारी निरीक्षक बर्रा दीनानाथ मिश्रा को क्राइम ब्रान्च, बादशाही नाका प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार को क्राइम ब्रान्च, प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज बलराम मिश्रा को प्रभारी रिट सेल की जिम्मेदारी दी। इसी तरह कोतवाली में तैनात निरीक्षक राम जनम गौतम को प्रभारी निरीक्षक सीसामऊ की जिम्मेदारी मिली है। कल्याणपुर थाने में तैनात निरीक्षक शारदेन्दु पाण्डेय को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात रहे अशोक कुमार को किदवईनगर थाने का प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी दी। वहीं ग्वालटोली में तैनात रहे निरीक्षक को नन्द किशोर मिश्रा को उसी थाने की कमान सौंपी।

पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात रहे निरीक्षक जसवन्त सिंह को कोहना थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया। कोतवाली में अतरिक्त प्रभारी निरीक्षक शारदा चौधरी को नजीराबाद थाने का प्रभारी बनाया। बिठूर थाने में तैनात रहे अतरिक्त निरीक्षक अमरनाथ विश्वकर्मा को बिठूर थाने की जिम्मेदारी दी। इसके अलावा आशीष कुमार द्विवेदी को गोविन्दनगर का प्रभारी, संजय कुमार पाण्डेय को बर्रा थाना प्रभारी, प्रदीप कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक रेलबाजार, रत्नेश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज, प्रमोद कुमार पाण्डेय को नवाबगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है।

अर्पित तिवारी को बादशाही नाका का प्रभारी, पवन कुमार को पुलिस उपायुक्त पूर्वी के कार्यालय में तैनाती, उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ला को जाजमऊ थाना प्रभारी, यशपाल सिंह को क्राइम ब्रांच, मो. आसिफ सिद्दकी, गीता राय, गौतम सिंह, जैनेन्द्र तोमर, राम कुमार गुप्त को क्राइम ब्रान्च में तैनात हैं। नीरज ओझा और विनीत कुमार को कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त कार्यालय मुख्यालय अपराध के कार्यालय में नवीन तैनाती मिली है। रिर्जव पुलिस लाइन्स में तैनात रहे निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा को 112 यू.पी. का प्रभारी बनाया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news