इस फेसपैक की पतली सी परत चेहरे पर लगाएं। करीब पंद्रह से बीस मिनट बाद चेहरे को धो लें। सबसे आखिर में मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें। साबुदाने का फेसपैक लगाने से त्वचा साफ होती है और एक्ने और पिंपल से छुटकारा मिलता है। चेहरे पर निकलने वाले एक्ने और पिंपल जरा भी अच्छे नहीं लगते। इसलिए जरूरी है कि त्वचा को समय-समय पर कुछ हेल्दी ट्रीटमेंट दिया जाए। जिससे कि स्किन अंदर से क्लियर रहे। साबुदाना एंटीऑक्सीडेंट युक्त होता है। जो स्किन को साफ करता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो साबुदाने के फेसपैक में नींबू के रस को ना मिलाएं। बस ये पैक ड्राई स्किन के लिए तैयार है। साबुदाना ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाता है और मॉइश्चर को स्किन में लॉक करता है।