Search
Close this search box.

8 घंटे की देरी से विमान ने भरी उड़ान, फर्श पर लेट यात्रियों ने किया इंतजार

Share:

वाराणसी एयरपोर्ट के फर्श पर लेटा यात्री

वाराणसी से अहमदाबाद जाने वाले विमान ने बुधवार को 8.20 घंटे की देरी से उड़ान भरी। इस दौरान एयरपोर्ट पर रेलवे स्टेशन जैसा नजारा देखने को मिला। दोपहर से एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री फर्श पर लेट कर शाम तक विमान का इंतजार करते रहे।

बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से स्पाइसजेट का विमान एसजी 354 अहमदाबाद एयरपोर्ट से 10.30 पर उड़ान भर कर 12.30 पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचता है। यही विमान वाराणसी एयरपोर्ट से 1.10 पर उड़ान भरकर 3.10 पर अहमदाबाद पहुंचता है। लेकिन बुधवार को विमान निर्धारित समय पर नहीं उड़ा इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

यात्रियों और एयरलाइंस के अधिकारियों के बीच नोकझोंक
अहमदाबाद जाने के लिए यात्री दोपहर में ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे। यात्रियों ने चेक इन भी कर लिया था। इसके बाद स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने बताया कि विमान दो घंटे की देरी से उड़ान भरेगा। दो घंटे बाद यात्रियों के पूछने पर पांच घंटे देरी से उड़ान भरने की जानकारी दी गई। उसके बाद भी विमान ने अहमदाबाद के लिए उड़ान नहीं भरी।

यात्रियों को बताया गया कि विमान 9.30 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगा। इस दौरान भूख प्यास से परेशान यात्रियों और एयरलाइंस के अधिकारियों के बीच काफी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के नाश्ते की व्यवस्था की गई। वहीं इस मामले पर स्पाइसजेट के स्थानीय प्रबंधक राजेश कुमार का कहना है कि तकनीकी खराबी के कारण विमान विलंबित हुआ।

एयरपोर्ट पर लिफ्ट खराब, वृद्ध व दिव्यांजनों को हुई परेशानी

बाबतपुर एयरपोर्ट
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मुख्य टर्मिनल भवन से एयरोब्रिज जाने वाली लिफ्ट बुधवार को खराब हो गई। सुबह से खराब हुई लिफ्ट को लगभग रात आठ बजे ठीक किया जा सका। इस दौरान विमान से यात्रा करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे वृद्ध व दिव्यांगजन यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह पहला मामला नहीं है जब एयरपोर्ट की लिफ्ट खराब हुई हो। पिछले दो माह में लगभग चार बार लिफ्ट खराब हो चुकी है। वहीं एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि लिफ्ट शाम तक ठीक कर दिया गया था।

दूसरे शहरों को जाने वाली कई विमान निरस्त

ऑपरेशनल कारणों से बुधवार को लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कई शहरों को जाने वाली आधा दर्जन विमानों को निरस्त कर दिया गया। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली, गुवाहाटी, जयपुर पटना सहित आधा दर्जन विमानों को रद कर दी गई हैं।

एयरपोर्ट पर लगेगा अत्याधुनिक फायर अलार्म सिस्टम
एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक फायर अलार्म सिस्टम लगाने की तैयारी चल रही है। इससे एयरपोर्ट परिसर में धुआं उठते ही अलार्म बजेगा। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 58 लाख की लागत से अत्याधुनिक फायर अलार्म सिस्टम लगाया जाएगा। फायर अलार्म सिस्टम को लगाने के लिए टेंडर जारी हो चुका है। जल्द ही इसके स्थापना की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। अधिकारियों के अनुसार एयरपोर्ट पर लगे फायर अलार्म सिस्टम की अवधि लगभग पूरी हो गई है। इसे हटाकर नया फायर अलार्म सिस्टम लगाया जाना है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news