Search
Close this search box.

राज्य सीनियर तैराकी प्रतियोगिता: दूसरे दिन भी युग चेलानी व फिरदोस कायमखानी के नाम रिकार्ड दर्ज

Share:

दूसरे दिन भी रिकार्ड युग चेलानी व फिरदोस कायमखानी के नाम

दूसरे दिन भी रिकार्ड युग चेलानी व फिरदोस कायमखानी के नाम

राजस्थान तैराकी संघ की ओर से भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में जिला तैराकी संघ के तत्वावधान में बुधवार को 71वीं राज्य सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में दूसरे दिन प्रातकालीन सत्र में हुई इवेंट में चार नये रिकार्ड कायम हुए है। इसमें उदयपुर के युग चेलानी ने 400 मीटर फ्री स्टाईल में 04.10.59 का समय लेकर नया रिकार्ड व भीलवाड़ा की फिरदोस कायमखानी ने 50 मीटर बटर फ्लाई में 00.30.35 का समय लेने के साथ ही जयपुर की टीम ने 4 गुणा 100 मीटर मिडले में 04.10.84 तथा 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाईल रिले में 04.43.44 का समय लेकर दो रिकार्ड बनाये है। इस प्रतियोगिता का समापन 25 अगस्त गुरुवार को नगर पालिका के तरणताल पर होगा।

राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि बुधवार को हुई फाइनल इवेंट में 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाईल वुमेन में जयपुर की टीम ने 04.43.44 का समय लेकर नया रिकार्ड कायम कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें दूसरे स्थान पर उदयपुर व तीसरे स्थान पर भीलवाड़ा की टीम रही। 400 मीटर फ्री स्टाईल मेन में उदयपुर के युग चेलानी ने 04.10.59 का समय लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। युग चेलानी ने इसमें अपना नया रिकार्ड कायम किया है। दूसरे स्थान पर बारां के अक्षयवीर सिंह व तीसरे स्थान पर भीलवाड़ा के लक्की अली खां रहे।

आयोजन सचिव महाव्रत गौतमसिंह ने बताया कि 1500 मीटर फ्री स्टाईल मेन में जयपुर के मनु वशिष्ठ प्रथम, जयपुर के ही आदित्य बृजेश शर्मा द्वितीय, बीकानेर के नवीन भादू तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर बेक स्ट्रोक वूमेन में बीकानेर की नरेति एस व्यास प्रथम, जयपुर की शान्वी कुमावत द्वितीय, जयपुर की ही इनिका अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही। 50 मीटर बटर फ्लाई वूमेन में भीलवाड़ा की फिरदोस कायमखानी ने पहला स्थान प्राप्त किया। फिरदोस ने अपना ही 2018 के रिकार्ड को तोड़कर इस इवेंट में 00.30.35 का समय लेकर नया रिकार्ड कायम किया है। इसी प्रकार 4 गुणा 100 मीटर मिडले रिले में जयपुर की टीम ने 2018 के रिकार्ड को तोड़ कर 04.10.84 का समय लेकर नया रिकार्ड बनाया है। इसमें उदयपुर टीम दूसरे व भीलवाड़ा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 4 गुणा 100 मीटर मिडले रिले वूमेन में जयपुर टीम प्रथम, उदयपुर टीम दूसरे व भीलवाड़ा टीम तीसरे स्थान पर रही।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news