Search
Close this search box.

राजस्थान में राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी चार जनवरी से, पाली जिले के रोहट में होगा आयोजन

Share:

.Scout Guide National Jamburi Rajasthan Jaipur | Scout Guide : राज्य में  नेशनल जम्बूरी मेजबानी की कवायद शुरू | Patrika News स्काउट एवं गाइड का सबसे बड़ा कार्यक्रम ‘राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी‘ 4 जनवरी से 10 जनवरी, 2023 तक पाली जिले के रोहट में आयोजित होगा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की मेजबानी में होने वाली 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में 1500 विदेशी सहित पूरे देश से 35 हजार से अधिक स्काउट एवं गाइड हिस्सा लेंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्बूरी के आयोजन के लिए 24 करोड़ 70 लाख रुपये के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। इसमें राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स को 10 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करने की भी स्वीकृति दी है।

राजस्थान को 66 साल बाद राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी मिली है। इस 7 दिवसीय जम्बूरी में स्टेट द्वार, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, एडवेंचर वैली, ग्लोबल विलेज डवलपमेंट, इंटीग्रेशन गेम्स, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, लोक नृत्य, शारीरिक प्रदर्शन, राज्य दिवस प्रदर्शनी, बैंड प्रदर्शन, रॉक क्लाइंबिंग, पैरासेलिंग एवं वाटर एक्टिविटीज जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में राष्ट्रीय जम्बूरी के आयोजन के लिए बजट वर्ष 2022-23 में 25 करोड़ ुरुपये देने के लिए घोषणा की थी। गत माह गहलोत ने जम्बूरी के पोस्टर का विमोचन किया था। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों से जम्बूरी की तैयारियों को लेकर जानकारी ली थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news