देश में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी। बुधवार को इस संबंध में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार भी मौजूद थे।
नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मनसुख मंडाविया कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका प्रयास के साथ वंचित वर्ग के लिए यह समझौता आवश्यक कदम है। आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ ट्रांसजेंडर जनसंख्या को भी मिलेगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वंचित वर्ग को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध होगा।