कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) से सवाल पूछा है कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा तो पार्टी ने उन्हें पद से हटा दिया लेकिन दिल्ली के आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया को क्यों नहीं हटाया जा रहा है? कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी शराब घोटाले का आरोप है लेकिन वह अभी भी पद पर बने हुए हैं। कट्टर ईमानदार पार्टी होने का दावा करने वाली सरकार अपने उपमुख्यमंत्री पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही?
कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर रागिनी नायक ने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अगर पार्टी सच में कट्टर ईमानदार है तो सिसोदिया को पद से क्यों नहीं हटा रही है और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जो जेल में बंद हैं उनपर पार्टी कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? नायक ने कहा कि बीते दिनों सिसोदिया ने दावा किया कि उनको भाजपा में शामिल होने के लिए फोन आया था। उन्होंने कहा कि अगर इस बात में सच्चाई है तो सिसोदिया क्यों नहीं बता रहे हैं कि भाजपा के किस पदाधिकारी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था।
नायक ने कहा कि जो पार्टी कट्टर ईमानदारी का दावा करती है उस पार्टी के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं लेकिन पार्टी की ओर से इन नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि कैसे उनकी पार्टी कट्टर ईमानदार है?