उत्तराखंड में आपदा में पीड़ितों की सेवा के लिए सरकार ने निर्णय लिया है कि उनको हर तरह की सहायता दी जाएगी।
इसी दृष्टिकोण के तहत जिलाधिकारी सोनिका के दिशा निर्देशन पर मंगलवार को तहसीलदार सदर सोहन सिंह रांगड ने 20 अगस्त को आई आपदा में मृतक संजय की पत्नी मंजू को उनके घर जाकर 4 लाख की अनुग्रह राशि वितरण किया। सरकार की ओर से आपदा प्रभावित परिवारों को शिविरों में स्थापित किया गया है। जिला प्रशासन भोजन आदि करवाया जा रहा है।
जिला पूर्ति अधिकारी प्रभावित लोगों को भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्र में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।साथ ही राहत एवं बचाव व सर्च आपरेशन आदि कार्य की जानकारी प्राप्त कर रही है।