जनपद के रुड़की शहर में चल रहे अवैध निर्माणों पर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण का चाबुक चला है।
विभाग के अधिकारियों ने कई बड़े निर्माण को सील करते हुए नियम अनुसार ही कार्य किए जाने की नसीहत दी है। एचआरडीए की कार्रवाई में कृष्णा नगर, सुभाष नगर, रामपुर चुंगी पर तीन व्यावसायिक भवनों को सील किया गया।
गौतलब है कि जिन भवनों को सील किया गया है उनका बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण हो रहा था। आज एचआरडीए टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 अवैध निर्माणाधीन भवनों को सील किया है। विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डीएस रावत ने बताया कि यदि अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा 15 दिवस के भीतर शमन मानचित्र स्वीकृत नहीं कराए जाते हैं तो सील किए गए भवनों के धवस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। टीम में डीएस रावत, सहायक अभियंता संजीव अग्रवाल, अवर अभियंता गोविंद सिंह, महेंद्र कुमार, रवि कुमार, सोहन, गौरव मौजूद रहे।