हरहुआ निवासी लख्खी की तीन वर्षीय बेटी लक्ष्मी हृदय रोग (कंजीनाइटिल हार्ट डिजीज-सीएचडी) से ग्रसित है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि आरबीएसके में 40 बीमारियों व जन्मजात विकृतियों के लिए निशुल्क इलाज की व्यवस्था है। इसमें सीएचडी भी शामिल है।
जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित हरहुआ की तीन साल की बच्ची लक्ष्मी का अब अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में निशुल्क इलाज होगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत उसे अलीगढ़ रेफर किया गया है।
हरहुआ निवासी लख्खी की तीन वर्षीय बेटी लक्ष्मी हृदय रोग (कंजीनाइटिल हार्ट डिजीज-सीएचडी) से ग्रसित है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि आरबीएसके में 40 बीमारियों व जन्मजात विकृतियों के लिए निशुल्क इलाज की व्यवस्था है। इसमें सीएचडी भी शामिल है।
आरबीएसके के नोडल अधिकारी, एसीएमओ डॉ. एके मौर्य ने बताया कि कुछ दिन पहले आरबीएसके हरहुआ की टीम ने लमही के मढ़वा आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की स्क्रीनिंग की थी। उसमें सीएचडी के लक्षण दिखे। आर्थिक तंगी के कारण इलाज का खर्च परिजन उठा नहीं पा रहे थे।
लक्ष्मी को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में सीएचडी का लक्षण मिला। इसके बाद अलीगढ़ मेडिकलकॉलेज में इलाज के लिए अनुमति मांगी गई थी।