दिल्ली हाई कोर्ट आज राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी को दुष्कर्म मामले में मिली अग्रिम जमानत को निरस्त करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा।जस्टिस योगेश खन्ना की बेंच सुनवाई करेगी।
कोर्ट ने 21 जुलाई को रोहित जोशी को नोटिस जारी किया था। यह याचिका पीड़ित युवती ने दायर की है। 8 जून को तीस हजारी कोर्ट की सेशंस कोर्ट ने रोहित जोशी को अग्रिम जमानत याचिका दी थी। युवती का आरोप है कि उसके भाई और पिता पर 10 जुलाई को जयपुर में हमला किया गया। इसकी 13 जुलाई को जयपुर के रामगंज पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। याचिका में मांग की गई है कि इस मामले में जांच अहम मोड़ पर है। इसलिए आरोपी का अग्रिम जमानत पर रहना ठीक नहीं है। पीड़ित युवती राजस्थान की है। इस युवती दुष्कर्म की एफआईआर दिल्ली में दर्ज कराई थी।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल