बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता किशन चंद्र शर्मा (केसी शर्मा) को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार की शाम यहां इस्कॉन मंदिर में हुई प्रार्थना सभा में नामचीन सितारों और तकनीशियनों ने शिरकत की। केसी शर्मा का शुक्रवार को हृदय गति रुक जाने के कारण 88 साल की उम्र में निधन हो गया था। शनिवार को ही उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज पश्चिम के खीरा नगर स्थित हिंदू श्मशान भूमि में कर दिया गया।
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए जुहू के इस्कॉन मंदिर के सभागृह में शाम पांच बजे से सात बजे तक प्रार्थना सभा का आयोजन किया। जहां पर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए सबसे पहले बॉबी देओल पहुंचे और उन्होंने केसी शर्मा के बेटों अनिल शर्मा, अनुज शर्मा, संजय शर्मा, कपिल शर्मा और नाती उत्कर्ष शर्मा को दुख की इस घड़ी में सांत्वना दी। देओल परिवार से शर्मा परिवार का करीबी नाता रहा है।
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में निर्माता महेंद्र धारीवाल, निर्देशक मधुर भंडारकर, अशोक पंडित, अनीस बज्मी, वितरक दिलीप सोनी, एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल व टीनू वर्मा के अलावा लेखक शक्तिमान, अभिनेता एहसान खान, विंदु दारा सिंह, अली खान, रमेश गोयल ने शिरकत की। संगीतकार निखिल विनय जोड़ी के विनय भी यहां पहुंचे और प्रार्थना सभा समाप्त होने से ठीक पहले अभिनेत्री अमीषा पटेल भी इसमें शामिल हुईं।
केसी शर्मा बॉलीवुड के जाने माने निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा के पिता थे। मूल रूप से मथुरा के रहने वाले निर्माता केसी शर्मा हस्त रेखा के काफी जानकार रहे हैं। वह कृष्ण के बहुत बड़े भक्त थे। कृष्ण जन्माष्टमी को वह बहुत ही धूमधाम से मनाते थे। और ये संयोग ही रहा कि जन्माष्टमी की रात ही उन्होंने अंतिम सांस ली और देव लोक को प्राप्त हुए।
विज्ञापन
केसी शर्मा को ब्रज का संगीत बहुत ही प्रिय था। इसलिए उनकी प्रार्थना सभा में ज्यादातर ब्रज के ही भजन गाए गए। वह नंद उत्सव भी बहुत ही धूमधाम से मनाते थे और इस उत्सव में ज्यादातर ब्रज गीत संगीत का आयोजन होता था। मथुरा से मुंबई आने के बाद वह काफी समय तक हस्त रेखा विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय रहे।
केसी शर्मा ने बॉलीवुड के कई निर्माता और सितारों के लिए सटीक भविष्यवाणी की। बाद में उन्होंने शांतिनिकेतन फिल्म्स नाम कंपनी स्थापित की और ‘श्रद्धांजलि’, ‘हुकूमत’ और ‘ऐलान ए जंग’ जैसी हिट फिल्मों का निर्माण किया।
आशा खबर / शिखा यादव