धीरे-धीरे ही सही मौसम अब मेहरबान हो रहा है। खरीफ की बहुत फसल तो बरबाद हो चुकी है लेकिन जो बची हैं, उनके लिए बदला मौसम का मिजाज फायदेमंद होगा। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं पूरे प्रदेश में बादल के कारण किसानों ने राहत की सांस ली।
मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार रविवार के दिन पूरे प्रदेश की औसत सामान्य वर्षा 5.6 मिमी है, जबकि नौ मिमी बारिश दर्ज की गयी है। औसत वर्षा सामान्य से 3.4 मिमी अधिक दर्ज की गयी। सबसे ज्यादा बारिश 69 मिली मीटर चित्रकूट में हुई। वहीं झांसी में 48.8 मिली मीटर, हमीरपुर में 34.8 मिमी, महोबा में 28 मिमी, सोनभद्र में 31.1 मिमी, प्रयागराज में 19.6 मिमी, प्रतापगढ़ में 31.4 मिमी, मिर्जापुर में 14.6 मिमी बारिश हुई है। वहीं बांदा में 23.4 मिमी, अमेठी में 12.6 मिमी, आगरा में 11 मिमी बारिश दर्ज की गयी।
आशा खबर / शिखा यादव