Search
Close this search box.

टोंस नदी में पलटी डेंगी नाव, छह लोग बाल-बाल बचे

Share:

नाव पलटी

शहर के करीब फेफना थाना क्षेत्र के दरामपुर गांव के पास रविवार की दोपहर टोंस नदी में तेज हवा के चलते एक डेंगी (छोटी) नाव पलट गई। इसमें सवार छह लोग डूबने लगे। हालांकि, सभी छह लोग सुरक्षित बच गए हैं।

दारामपुर गांव के टोंस नदी (तमसा) के पार दियारे में चरवाहा डेरा बनाकर पशु रखते हैं। दरामपुर गांव निवासी दिलीप पासवान, अशोक यादव उर्फ मुन्ना व धरीक्षन पशु व्यापारी रघुनाथ यादव निवासी बांसडीह और माया शंकर यादव निवासी घसौती गड़वार को गाय का बछड़ा दिखाने के लिए नदी पार ले जा रहे थे। सभी छह लोग छोटी डेंगी नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे। इस बीच नदी में तेज लहर में नाव डूब गई। नाव चला रहे मुन्ना यादव, नहक यादव, धरीक्षन यादव व उत्तील पासवान तैर कर सुरक्षित निकल गए। जबकि दोनों पशु व्यापारियों का काफी देर तक पता नहीं लग पाया।

सूचना पाकर मौके पर भीड़ जुट गई। इसकी खबर लगते ही प्रशासन में खलबली मच गई। सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी, तहसीलदार सदानन्द सरोज, थाना प्रभारी पीएन सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंच गए। इस बावत एएसपी डीपी तिवारी ने बताया कि जो डेंगी नाव टोंस नदी में पलट गई थी, उसमें सवार सभी छह लोग सुरक्षित बाहर आ गए हैं।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news