Search
Close this search box.

देश में खनिज का उत्पादन जून महीने में 7.5 फीसदी बढ़ा

Share:

खनिज उत्‍पादन के लोगो का फाइल फोटो 

देश के खनिज उत्पादन में इस साल जून महीने में सालाना आधार पर 7.5 फीसदी की वृद्धि हुई है। खनन और उत्खनन क्षेत्र के खनिज उत्पादन का सूचकांक जून, 2022 में 113.4 रहा, जो जून, 2021 के मुकाबले 7.5 फीसदी अधिक है। खान मंत्रालय ने शनिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।

खान मंत्रालय के जारी एक बयान के मुताबिक खनन और उत्खनन क्षेत्र के खनिज उत्पादन का वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून अवधि के लिए संचयी वृद्धि में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.0 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक जून, 2022 में महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

आईबीएम के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक जून में कोयला का उत्पादन 669 लाख टन, लिग्नाइट 46 लाख टन, प्राकृतिक गैस (उपयोग की गई) 2747 मिलियन घन मीटर, पेट्रोलियम (कच्चा) 24 लाख टन, बॉक्साइट 1950 हजार टन, क्रोमाइट 343 हजार टन, कॉपर सांद्र 10 हजार टन, सोना 85 किलो, लौह अयस्क 201 लाख टन, सीसा सांद्र 30 हजार टन, मैंगनीज अयस्क 238 हजार टन, जस्ता सांद्र 142 हजार टन, चूना पत्थर 335 लाख टन, फॉस्फोराइट 189 हजार टन, मैग्नेसाइट 8 हजार टन और डायमन 44 कैरेट रहा है।

आंकड़ों के अनुसार जून, 2021 की तुलना में जून, 2022 के दौरान उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दिखाने वाले महत्वपूर्ण खनिजों में हीरा 340 फीसदी, सोना 107.3 फीसदी, फॉस्फोराइट 41.0 फीसदी, कोयला 31.1 फीसदी, लिग्नाइट 28.8 फीसदी, जिंक सांद्र 20.0 फीसदी, मैंगनीज अयस्क 19.3 फीसदी, मैग्नेसाइट 16.6 फीसदी, बॉक्साइट 8.9 फीसदी, क्रोमाइट 6.5 फीसदी, सीसा 4.2 फीसदी, चूना पत्थर 1.6 फीसदी, और प्राकृतिक गैस (यू) 1.3 फीसदी शामिल हैं। जिन क्षेत्रों के वृद्धि में गिरावट रही, उनमें पेट्रोलियम (कच्चा) -1.7 फीसदी, कॉपर सांद्र -7.2 फीसदी, और लौह अयस्क -9.7 फीसदी के साथ शामिल हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news