जिला अस्पताल में अब खून के कंप्लीट ब्लड काउंट (सीबीसी) और हार्मोन की जांच होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने अस्पताल प्रशासन को मशीनें मिलने के साथ मेडिकला कालेज प्रशासनक की ओर से पूरी व्यवस्था कर ली गयी है। इससे पूर्व जिला अस्पताल में सुविधाओं का अभाव था। यहां पर कई प्रकार की जांच की सुविधा नहीं थी। इसमें हार्मोन से जुड़ी जांच अहम है। इसके लिए मरीजों को बाहर जाना पड़ता है। जिससे रुपये खर्च करने के साथ ही रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ता है। लेकिन महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कालेज से जिला अस्पताल के संबद्ध होने के बाद सुविधाओं में इजाफा हो रहा है। अब जिला अस्पताल में हार्मोन से जुड़ी सभी जांचें होंगी। इसका शुभारंभ हो गया है, लेकिन किट के अभाव में जांच नहीं हो रही थी। अब शुक्रवार को किट उपलब्ध हो गयी है। यह सेवा सोमवार से मिलने लगेगी। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आनंद मिश्रा ने बताया कि सीबीसी जांच 18 से शुरू हो जाएगी। इसके लिए किट उपलब्ध हो गयी है। अन्य व्यवस्थाएं पूर्व में हीं पूरा कर लिया गया है।
आशा खबर / शिखा यादव
