Search
Close this search box.

सिसोदिया के घर पर 14 घंटे सीबीआई ने की छानबीन, जब्त किए लैपटॉप और मोबाइल

Share:

CBI Manish sisodiya investigation at his house

दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार की जांच को लेकर सीबीआई ने करीब 14 घंटे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छानबीन की। सीबीआई ने उनका लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई जांच पूरी होने के बाद देर रात पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार कट्टर ईमानदार सरकार है। इस मामले में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। वह सीबीआई जांच से डरते नहीं हैं। हमारी ओर से सीबीआई को जांच में हरसंभव सहयोग दिया गया है।

सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई जांच ऊपर से निर्देशित की जाती हैं। दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में कार्य हुआ है जिसका जनता को लाभ मिल रहा है। इसी के चलते उन पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने उनका मोबाइल और लैपटॉप जब्त किया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार की शराब बिक्री से जुड़ी नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर 7 राज्यों के 31 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री का आवास भी शामिल है।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news