Search
Close this search box.

करियर के शुरुआत में रेस्टोरेंट में किया काम, सरबजीत के लुक के लिए दांव पर लगा दी थी जान

Share:

रणदीप हुड्डा

बॉलीवुड में कई अभिनेता ऐसे हैं, जिन्होंने पर्दे पर जितने भी किरदार निभाए उनके जरिए उनके खूब सुर्खियां बटोरीं। ऐसे ही एक अभिनेता हैं रणदीप हुड्डा। साहिब बीबी और गैंगस्टर, सरबजीत, हाईवे, सुल्तान जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से इंडस्ट्री में धाक जमा चुके हरियाणा के रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जो हर रोल के जरिए फिल्म में जान डाल देते हैं। अभिनेता चाहे लीड रोल में हों या साइड रोल में उनका हर किरदार अपने आप में खास होता है। 20 अगस्त को अभिनेता अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनसे संबंधित कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं-
रणदीप हुड्डा

हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले रणदीप का जन्म साल 1976 में हुआ था। उनके पिता पेशे से एक सर्जन हैं और मां सोशल वर्कर। जब रणदीप 8 साल के थे तो उन्हें परिवार ने उनको सोनीपत के एमएनएसएस बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था। उन्होंने अपनी पढ़ाई वहीं से पूरी की। उसके बाद उनका दाखिला दिल्ली के प्रतिष्ठित आरके पुरम में हुआ। उसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया शहर में चले गए। वहां उन्होंने मार्केटिंग और मास्टर्स इन बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की। ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान रणदीप ने चाइनीज रेस्टोरेंट में काम किया, गाड़ियां साफ कीं और यहां तक कि टैक्सी भी चलाई। 2 साल बाद वह भारत लौटे और उनको एयरलाइन्स के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में नौकरी मिल गई।
विज्ञापन
रणदीप हुड्डा

रणदीप के अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2001 में मीरा नायर की फिल्म मानसून वेडिंग से किया था। इस फिल्म में उन्होंने एनआरआई का किरदार निभाया था। मानसून वेडिंग में एक दमदार किरदार निभाने के 4 साल बाद उन्हें दूसरा प्रोजेक्ट मिला। इसके बाद साल 2005 में अंडरवर्ल्ड पर बनी फिल्म डी के जरिए रणदीप ने काफी सुर्खियां बटोरी। ये फिल्म रणदीप के करियर की टर्निंग प्वाइंट थी। दाऊद के किरदार पर बनी इस फिल्म ने रणदीप को स्टार बना दिया।
रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा में अपने काम को लेकर इस कदर दीवानगी है कि साल 2016 में ऐश्वर्या राय के साथ उनकी फिल्म सरबजीत रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणदीप लीड रोल में थे। सरबजीत का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था। ये फिल्म एक असल घटना पर आधारित थी। बता दें कि सरबजीत एक भारतीय था जो 22 साल तक पाकिस्तान की जेल में बंद रहा। फिलहाल पाकिस्तान की जेल में घटी एक घटना की वजह से उसकी कुछ साल पहले मौत हो गई थी।
विज्ञापन
रणदीप हुड्डा

इस फिल्म के लिए सरबजीत के लुक में ढलने के लिए रणदीप ने खूब पसीना बहाया था। इस दौरान रणदीप ने कड़ी ट्रेनिंग की और जब वह लोगों के सामने आए तो उन्हें एक झलक में पहचानना मुश्किल हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणदीप ने महज 28 दिनों में अपना 18 किलो वजन कम किया था। इसके लिए रणदीप की बहन डॉक्टर अंजलि हुड्डा ने उनकी मदद की थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news