Search
Close this search box.

लुटेरों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश, बाइक राजापुर में मिली, कई संदिग्ध हिरासत में

Share:

Prayagraj News :  व्यापारी से लूट के मामले में एसएसपी से मुलाकात करते व्यापारी।

कटरा में मनमोहन पार्क चौराहे के पास बुधवार की शाम लोहे की दो थोक दुकानों से 6.05 लाख की लूट के मामले में बृहस्पतिवार को एक बड़ी सफलता मिली। घटना में प्रयुक्त बाइक राजापुर से बरामद हो गई है।  पुलिस आरपियों की खोज में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। अफसरों का कहना है कि जल्द खुलासा हो जाएगा।

मनमोहन पार्क चौराहे से म्योहाल जाने वाले रास्ते पर लोहा व्यापारी आरपी गुप्ता और उनके भाई ललित मोहन की दुकान से बदमाशों ने बुधवार की शाम छह लाख पांच हजार रुपये लूट लिए थे। घटना के बाद तीन बदमाश तमंचा लहराते हुए बाइक से मेयोहाल की ओर भाग निकले थे। एसएसपी और एसपी सिटी समेत शहर के तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बदमाशों की खोजबीन शुरू हुई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।

बृहस्पतिवार को पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक राजापुर से बरामद कर ली। पुलिस ने अभी इस मामले का खुलासा नहीं किया लेकिन बदमाशों के नाम पता चल गए हैं। उनकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने आरपी गुप्ता और ललित मोहन के नौकरों से पूछताछ की। इसके अलावा दुकान के पूर्व नौकरों के बारे में जानकारी ली गई। बृहस्पतिवार को सभी पुराने नौकरों को पकड़ा गया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

 

Prayagraj News :  लूट की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। फाइल फोटो
सभी के मोबाइल कॉल डीटेल्स के अलावा फेसबुक और व्हाट्सएप नंबर की पड़ताल की जा रही है।  अब तक के घटनाक्रम से पुलिस को इस बात का यकीन हो गया है कि कहीं न कहीं से मुखबिरी के बाद घटना को अंजाम दिया गया है। ललित मोहन की दुकान पर बुधवार की शाम करीब नौ लाख रुपये थे।

संयोग ही था कि उन्होंने बदमाशों के आने से कुछ देर पहले ही रुपये घर पर भिजवा दिए थे। बदमाश पहले ललित मोहन की दुकान पर पहुंचे थे। जब गल्ले में उन्हें सिर्फ पांच हजार रुपये मिले तो उन्होंने दुकान पर बैठे लोगों को जमकर गालियां दीं, इसके बाद वे आरपी गुप्ता की दुकान पर पहुंचे। वहां उन्होंने छह लाख रुपये लूटे।

पुलिस को पूरा शक है कि किसी ने बदमाशों को ललित मोहन की दुकान में नौ लाख होने की मुखबिरी की थी। बदमाशों ने जिस तरह अपने चेहरे को ढांक रखा था, उससे साफ था कि वे कहीं बहुत दूर या बाहर के नहीं हैं। नौकरों के अलावा भी पुलिस ने कई पुराने लुटेरों को पकड़ा है। घटना वाले दिन उनकी लोकेशन पता की जा रही है।

इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की गई है। कुछ लोगों के कॉल डीटेल्स रिकार्ड्स भी निकाले जा रहे हैं। मुखबिरी के शक में भी कुछ लोगों को पकड़ा गया है। – दिनेश सिंह, एसपी सिटी 

Prayagraj News :  लूट की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। फाइल फोटो
खुलासे के लिए लगाई गईं सात टीमें
मनमोहन पार्क के पास लोहे की दो थोक दुकानों से छह लाख पांच हजार लूटने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस की सात टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल भी बदमाशों की खोजबीन में लगी है। पुलिस की टीमों को अलग अलग काम सौंपे गए हैं। एक टीम सिर्फ हुलिये और कद-काठी पर काम कर रही है। दूसरी टीम नौकरों तथा शक के दायरे में आए अन्य लोगों के कॉल रिकार्ड्स की चेकिंग में जुटी है। तीसरी टीम शहर के पेशेवर लुटेरों की लोकेशन तथा अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ले रही है। अन्य टीमें शक के दायरे में आए लोगों को पकड़कर पूछताछ में जुटी हैं।

आईट्रिपलसी के कैमरों से बदमाशों के मूवमेंट की खोजबीन जारी 
शहर के सभी प्रमुख चौराहे लगे आईट्रिपलसी के कैमरों से बदमाशों के मूवमेंट की खोजबीन की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को इन्हीं कैमरों के माध्यम से बदमाशों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं। बाइक सवार बदमाश शहर में एक जगह जाते दिख रहे हैं, लेकिन आगे वाले कैमरे में उनकी लोकेशन नहीं मिली। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने वहीं आस पास कहीं शरण ली है। पुलिस वाले अभी इस बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news