– छोटे दुकानदारों के हित में जिला प्रशासन तिब्बती बाजार को लगने की अनुमति ना दें
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के तत्वाधान में इटावा रेडीमेड एसोसिएशन ने गुरूवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी अवनीश राय को सौंपा है। ज्ञापन में जनपद में तिब्बती बाजार के लिए अनुमति न देने की बात कही गई है। इसको लेकर छोटे दुकानदाराें के हितों का हवाला दिया गया है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह चौहान एवं रेडीमेड एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोरखनाथ ने आज एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि विगत कुछ बरसों से तिब्बती बाजार के नाम से बीएसए कार्यालय के सामने रेडीमेड का बाजार लगता है जिसमें तिब्बती कहकर पंजाब का माल लोगों को बेचा जाता है। इस तरह से जनपदवासियों को खुलेआम ठगा जाता है। कहा कि तिब्बती बाजार लगने का बड़ा प्रभाव स्थानीय व्यापारियों के पर पड़ता है। स्थाई दुकानदार सरकार को राजस्व के रूप में जीएसटी जमा करते हैं। स्थानीय व्यापारियों की मदद और पीड़ा समझते हुए तिब्बती बाजार को लगने की अनुमति न प्रदान की जाए।
ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजवीर पांडे उर्फ राजू, अतुल त्रिपाठी, हैप्पी ठाकुर, नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप, जिला संगठन मंत्री अखिलेश शर्मा, नगर संरक्षक अनवर हुसैन, जिला महिला अध्यक्ष गुड्डी बाजपेई, युवा जिला उपाध्यक्ष आकाशदीप गौर, जिला महामंत्री रिंकू यादव, रेडीमेड एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल अग्रवाल सहित कई व्यापारी मौजूद रहें।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल