– पर्यावरण संरक्षण के लिए जिलाधिकारी ने किया पैदल मार्च
पर्यावरण छात्र संसद के लिए गए निर्णय के अनुरूप अधिकारी सप्ताह में एक दिन अपने आवास से कार्यालय तक पैदल जाएंगे। इसकी शुरुआत जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा आवास से कार्यालय तक पैदल चलकर की गयी। जिलाधिकारी ने इस पैदल मार्च की अगुवाई की।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी संभव उपाय किए जाने चाहिए और सप्ताह में एक दिन पैदल जाना एक बेहतर विकल्प है। पर्यावरण संरक्षण के साथ ही इससे सेहत भी ठीक रहता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकारी अधिकारी व कर्मचारी ही नहीं बल्कि निजी संस्थानों में कार्य करने वालों को भी सप्ताह में पैदल चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिनके कार्यालय उनके आवास से ज्यादा दूर नहीं है वे तो पैदल ही कार्यालय जा सकते हैं, इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ पेट्रोल की बचत भी होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुल कांत शुक्ला, उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी दीनदयाल, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश यादव, सहित कलेक्ट्रेट व विकास भवन के अधिकारी भी सुबह जिलाधिकारी आवास पर पहुंच गए थे और वहां से पैदल अपने अपने कार्यालय के लिए गए।
आशा खबर / शिखा यादव