– मुख्य सचिव ने झंडा रोहण कर राष्ट्रगान गाया
स्वतत्रंता दिवस के अवसर पर विधानभवन के सामने होने वाली परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम कीे लेकर तैयारियां जोरोशोरों से चल रही है। शनिवार का इसका रिहर्सल किया गया।
देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसको लेकर ‘हर घर तिरंगा‘ फहराने का कार्यक्रम और तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। वहीं, राजधानी में स्वतंत्रता दिवस को होने वाली परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर विधानभवन के सामने स्कूली बच्चों ने रिहर्सल की। इस दौरान यहां से गुजरने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग से निकाला गया।
पुलिस परेड और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने वालों को भीड़ विधान भवन के सामने जुट गई। किसी ने मोबाइल से वीडियो बनायी तो कोई पुलिस परेड के दौरान जवानों संग सेल्फी लेते हुए नजर आ रहा था। इससे पहले मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ झंडा रोहण कर राष्ट्रगान गाया।
आशा खबर / शिखा यादव