Search
Close this search box.

बिहार के सीवान में नदी में डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Share:

खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो

बिहार में रक्षाबंधन उत्सव के दिन ही सीवान के दक्षिणांचल क्षेत्र के आसांव थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाली खबर आई है। झरही नदी में डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया हैं। घटना आसांव थाना क्षेत्र के कानपाकड़ गांव की है।

कानपाकड़ गांव निवासी अशर्फी साह की मां का गुरुवार को देहांत हुआ था जिनका आज प्रथम कर्म हेतु नहाने के लिए घर के सभी लोग झरही नदी पर गए हुए थे। जहां नहाने के क्रम में पैर फिसलने से एक व्यक्ति डूब रहा था। उसको बचाने के क्रम में पांच व्यक्ति डूब गए हैं।

मृतकों की पहचान श्रीराम साह के पुत्र 24 वर्षीय पुत्र अजय साह, 22 वर्षीय पुत्र विजय, 16 वर्षीय पुत्र विशाल, जयचंद्र साह के 34 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार और बलराम साह के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई हैं। सभी मृतक अशर्फी साह के पोते हैं और आपस में चचेरे भाई हैं।

इस दिल दहलाने वाली घटना की सूचना मिलते ही आसांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया हैं। वही घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news