निजी क्षेत्र की भारतीय स्टील निर्माता कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के कच्चे इस्पात के उत्पादन में जुलाई में 14 फीसदी उछलकर 15.69 लाख टन पर पहुंच गया है।
जेएसडब्ल्यू स्टील ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि कच्चे इस्पात का उत्पादन जुलाई महीने में सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 15.69 लाख टन रहा है। कंपनी ने पिछले साल जुलाई 2021 में 13.82 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था। इसके अलावा जुलाई 2022 में कंपनी के ‘फ्लैट रोल’ उत्पादों का उत्पादन 15 फीसदी बढ़कर 10.72 लाख टन पहुंच गया है, जो पिछले साल के इसी महीने में 9.34 लाख टन रहा था।
देश की दूसरी सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड जेएसडब्ल्यू समूह की सहायक कंपनी है। ये कंपनी महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित एक भारतीय बहुराष्ट्रीय स्टील बनाने वाली कंपनी है। भारत के अलावा यह 140 से ज्यादा देशों में सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक है। जेएसडब्ल्यू समूह इस्पात, सीमेंट और ऊर्जा समेत की कई क्षेत्रों में कारोबार करती है। कंपनी की मौजूदा स्थापित क्षमता 18 एमटीपीए है।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा