Search
Close this search box.

मेगा कैंप में स्वास्थ्यकमिर्यों ने लगाई बूस्टर डोज

Share:

गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में बूस्टर डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को मेगा कैंप लगाया गया। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल सहित...

जनपद में बूस्टर डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को मेगा कैंप लगाया गया। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल सहित सीएचसी व पीएचसी पर बूस्टर डोज लगाई गई। केंद्रों पर जनप्रतिनिधियों ने कैंप का शुभारंभ किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि जिले में 22.58 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जबकि अब तक एक लाख 94 हजार 595 लोगों को वैक्सीन को बूस्टर डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शासन ने 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक नि: शुल्क टीकाकरण कराने की योजना बनाई है। मेगा कैंप का उद्देश्य शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाना है।

41 लोगों ने लगवायी बूस्टर डोज

जिला अस्पताल

शहर के जिला अस्पताल में बूस्टर डोज लगाने के लिए सुबह 11 बजे तक केंद्र पर इक्का दुक्का लोग पहुंचे थे। 12 बजे के बाद केंद्र पर बूस्टर डोज लगवाने के लिए भीड़ रही। रजिस्ट्रेशन करने में जुटे कर्मी पवन राय ने बताया कि दो बजे तक 41 लोगों को बूस्टर डोज लगाया। वहीं 28 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। उन्होने लोगों से अपील किया कि बूस्टर डोज जरूर, यह डोज बिल्कुल नि:शुल्क लगायी जा रही है। वैक्सीन के डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का भी पालन करें।

——————–

वैक्सीन लगाने में जुटे रहे स्वास्थ्यकर्मी

मुहम्मदाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बूस्टर डोज लगाने के लिए कैंप आयोजित किया गया। केंद्र अधीक्षक डा. आशीष राय ने बताया कि

46 टीम बनाकर क्षेत्र में बूस्टर डोज लगवायी जा रही है। इस दौरान को वैक्सीन व कोविशिल्ड लगायी जा रही है। एएनएम, सीएचओ, आशा, आशा संगीनी की ओर से क्षेत्र में बूस्टर डोज लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि लक्ष्य के सापेत्र 316 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है। स्वास्थ्य कर्मियों में प्रिती, यास्मीन, अजय यादव, आराधना कुशवाहा, दीक्षा राजपूत, शिवासागर, अविनाश शर्मा, सुधीर आदि मौजूद रहे।

कतार में खड़े रहे लोग

जमानियां। नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित क्षेत्र में बूस्टर डोज लगाने के लिए दो हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लक्ष्य के सापेक्ष तीन बजे तक 952 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी। बूस्टर डोज लगवाने के लिये लोग कतार में खड़े रहे। केंद्र प्रभारी डा. रविरंजन ने बताया पीएसची सहित अन्य 4 स्वास्थ्य केंद्र वैक्सीन लगाने के लिए विभाग की ओर से लक्ष्य निर्धारित किया गया था। पीएचसी पर बूस्टर डोज लगाने के लिए लोगों की भीड़ रही। केंद्रों पर वैक्सीन लगाने में फार्मासिस्ट सुनील भास्कर, वार्ड ब्याय महेंद्र सिंह सहित आदि मौजूद रहे।

क्रमानुसार लगायी गई बूस्टर डोज

देवकली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाया गया। केंद्र पर पहुंचे लोगों को क्रमानुसार स्वास्थ्यकर्मियों ने बूस्टर डोज लगाया। इस दौरान अखिलेश कुशवाहा, श्रीकांत सिंह, डा. प्रवीण मिश्रा, उर्मिला साहनी, उर्मिला पासवान, रेखा देवी, अनिल सिंह, कमलेश पाण्डेय, पुर्नवासी राम, नरेन्द्र कुमार मॊर्य, रामधीरज शास्त्री, गुरुप्रसाद गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। स्वास्थ्यकर्मियों ने सभी लोगों को क्रमानुसार वैक्सीन लगायी।

बूस्टर डोज लगवाने में नहीं ले रहे रूची

जखनिया। बूस्टर डोज लगाने के लिए अभियान शुरू किया गया। लेकिन केंद्र पर लोग कम पहुंचे। स्वास्थ्यकर्मी केंद्र पर पहुंचे लोगों को क्रमानुसार वैक्सीन लगाने में जुटे रहे। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के कारण लोग भी बूस्टर डोज लेने में रूची नहीं ले रहे है। स्वास्थ्यकर्मी लोगों को फोन भी कर रहे है, लेकिन लोग दरकिनार कर रहे है। वहीं आशा लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए जागरूक करने में जुटी है। करीब तीन कैंप में एक भी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं पहुंचे।

घर घर जाकर लोगों कर रही प्रेरित

दिलदारनगर। कोविड-19 की रोकथाम के लिए नगर मे बूस्टर डोज लगाने के लिए कैंप लगाया गया, इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पंजीकरण कर बूस्टर डोज लगायी जा रही है। स्वास्थ्यकर्मी शैलकुमारी ने बताया कि 50 लोगों को बूस्टर डोज लगायी गयी है। बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आशा घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित करने में जुटी हुई है।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news