गाजीपुर, संवाददाता। सावन के चौथे सोमवार को शिवालयों में भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ जुटी। सूर्योदय के साथ हीं मंदिरों में भक्त पहुंचने लगे थे। जिला प्रशासन की ओर पुलिसकर्मी तैनात किये गए है। सुरक्षा कर्मियों की देखरेख में मंदिरों में भक्तों ने भगवान शिव को बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि के साथ जलाभिषेक किया।
मंदिरों में प्रवेश के लिए श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते हुए रुद्राभिषेक करा भगवान शिव से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। शहर के बड़ा महादेवा व गोराबाजार स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी, जहां पर हर हर महादेव के जयकारे के साथ भगवान शिव को जलाभिषेक किया गया। यहां पर भोर से ही अलग-अलग द्रव्य आदि वस्तुओं से जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु जुटे रहे। जिन्होंने बारी-बारी रुद्राभिषेक कराया। मंदिर पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। शिवालयों के कपाट खुलने से पहले भी भक्तों की भीड़ अपनी अपनी लाइन में खडी दिखी। जहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।
आशा खबर / शिखा यादव